होम / Land For Job Case Update : लालू की एक और पुत्री समेत 7 को बनाया आरोपी; सुनवाई 16 को

Land For Job Case Update : लालू की एक और पुत्री समेत 7 को बनाया आरोपी; सुनवाई 16 को

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Land For Job Case Update, पटना : रेलवे की नौकरियों के बदले जमीन से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज अपने पहले आरोप पत्र में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती का नाम शामिल किया है। मालूम रहे कि आरोप पत्र में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के कथित ‘करीबी सहयोगी’ अमित कत्याल, कुछ अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं।

अदालत ने 16 जनवरी की तारीख मामले की सुनवाई के लिए तय की है। जानकारी के अनुसार ईडी ने कत्याल को गत वर्ष नवंबर में इस मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एजेंसी ने तलब किया था, लेकिन वे अभी तक पेश नहीं हुए।

आखिर क्या हैं आरोप

आरोप हैं कि लालू जब रेलमंत्री (2004 से 2009) थे तो उनके रहते हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ था। ईडी का कहना है कि सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई है। बदले में रेलवे के अलग-अलग जोन जबलपुर, कोलकाता, मुंबई, जयपुर और हाजीपुर में नौकरी दी गई है।

लालू परिवार ने यह संपत्ति ऐसे लोगों से ली जो पटना के निवासी थे या जिन्होंने अपने परिजनों के उस संपत्ति को बेचकर इनके परिजनों के नाम पर गिफ्ट किया। ईडी का यह भी आरोप है कि लालू के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन केवल 26 लाख रुपए में खरीद ली थी, जबकि उस समय के सर्कल रेट के अनुसार जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी।

यह भी पढ़ें : International Women Summit in Faridabad : महिला सेफ्टी व अधिकारों पर होगा मंथन, दुनियाभर से शिरकत करेंगी बड़ी हस्तियां

यह भी पढ़ें : ED Raid Continues at Dilbagh Singh House : 4 दिनों से ईडी की रेड जारी

यह भी पढ़ें : Bilkis Bano Gangrape Case Hearing : गुजरात सरकार को रिहाई का फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं

Tags: