होम / घरेलू गैस के आज इतने दाम फिर बढ़े

घरेलू गैस के आज इतने दाम फिर बढ़े

• LAST UPDATED : May 7, 2022

घरेलू गैस के आज इतने दाम फिर बढ़े

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
पहले से महंगाई की मार झेल रही देश की आम जनता को एक बार फिर महंगाई का तोहफा मिला है। जी हां, शनिवार को जनता को एक बार फिर भारी झटका दिया गया है। बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा कर दिया गया है जिस कारण अब फिर रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 999.50 रुपए हो गया है। नई दरें आज यानि 7 मई से ही लागू कर दी गई हैं। Lpg Price Hike

इससे पहले इस तिथि को बढ़े थे रेट

वहीं बता दें कि इससे पहले भी 22 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए की बढ़ौत्तरी की गई थी, जिसके बादबाद दाम 949.50 रुपए हो गया था। अब आज रही सही कसर और निकल गई है क्योंकि आज भव 1000 को छू गए हैं

पटना में अब भी सबसे महंगा

शनिवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में की गई इस बढ़ोतरी के बाद पटना में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1089.5 रुपये का हो गया है। वहीं लखनऊ में घरेलू सिलेंडर 1037.5 रुपये का हो गया है। पंजाब में इसकी कीमत 1035 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें कि पिछली बढ़ोतरी के बाद पटना में एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत 1048 रुपये हो गई थी। अन्य बड़े शहरों की बात करें तो आगरा में अब यह सिलेंडर 1012.50 रुपये मिलेगा। कोलकाता में 1026, मुंबई में 999.50 और चेन्नई में इसका दाम बढ़कर 1015.50 रुपये हो गया है।

कॉमर्शियल सिलेंडर में भी वृद्धि जारी

19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भी तेजी देखी जा रही है। बीती 1 मई को इसमें 104 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया था। इसके बाद इस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2,355 रुपए प्रति सिलेंडर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : इंदौर में आग से कई लोग जिंदा जले

यह भी पढ़ें : मथूरा में ऐसा क्या हुआ कि परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox