होम / MP Kartikeya Sharma : युवा सांसद ने गुरुग्राम हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया 

MP Kartikeya Sharma : युवा सांसद ने गुरुग्राम हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया 

• LAST UPDATED : July 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP Kartikeya Sharma, चंडीगढ़ : युवा सांसद कार्तिकेय शर्मा प्रदेश की राजनीति में निरंतर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। इसके अलावा निरंतर सामाजिक रूप से भी सक्रिय हैं। साथ ही सदन में आमजन की समस्याओं, उनके हित और राष्ट्रीय मसलों को उठा रहे हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने गुरुग्राम में बनने वाले हेलीपोर्ट के निर्माण को लेकर सदन में जानकारी मांगी। उन्होंने इसको लेकर सवाल पूछा कि गुरुग्राम में एक हेलीपोर्ट के निर्माण, जिसमें 100 व्यक्तियों को समायोजित करने वाला टर्मिनल, विभिन्न हैंगर और एक कार्यशाला बनाने की योजना शामिल है, का उद्देश्य और उसकी समय-सीमा क्या है। साथ ही बताया जाए कि उसके लिए कितनी निधि आवंटित की गई है। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी मांगी कि इस क्षेत्र में संभावित आर्थिक और अवसंरचनात्मक लाभ का जो लक्ष्य रखा गया है उनसे संबंधित आंकड़े क्या हैं?

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया ने यह कहा

लिखित जवाब में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा, पवन हंस लिमिटेड, जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (सीपीएसई) है, के परामर्श से गुरुग्राम में एक हेली हब/हेलीपोर्ट के विकास की योजना बनाई जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा स्थान का चयन किया जा रहा है और पवन हंस लिमिटेड द्वारा व्यवहार्यता सर्वेक्षण किया जा रहा है। सिंधिया ने यह भी बताया कि गुरुग्राम में हेली हब का विकास, हरियाणा राज्य के विभिन्न हिस्सों के निवासियों का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ हेलीकॉप्टर संपर्क प्रदान करेगा।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी होने, राज्य में उद्योग के विकास के साथ-साथ राज्य के व्यापारिक हित लाभान्वित होंगे और कारपोरेट गतिविधियों की कुशलता बढ़ेगी। इससे क्षेत्र में हेलीकॉप्टर एमआरओ उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कार्तिकेय शर्मा ने मानसून सत्र में टूरिज्म प्रमोशन, टमाटरों की कीमतों में महंगाई और इनकी दरों में संभावित कमी के अलावा कई मुद्दों को लेकर सवाल पूछे हैं।

यह भी पढ़ें : CM on Poor Children Fees : हरियाणा सरकार गरीब विद्यार्थियों की फीस वहन करेगी : मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें : CM Karnal Visit : महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाना अति निंदनीय : मनोहर लाल

Tags: