होम / Narendra Modi Gujarat Visit : मोदी ने गुजरात का सीएम रहते हुए आईं चुनौतियों पर की चर्चा

Narendra Modi Gujarat Visit : मोदी ने गुजरात का सीएम रहते हुए आईं चुनौतियों पर की चर्चा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Narendra Modi Gujarat Visit, गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार अहमदाबाद साइंस सिटी में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20वीं एनिवर्सरी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मोदी ने गुजरात का सीएम रहते हुए आईं चुनौतियों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने 2001 से पहले गुजरात में आए अकाल, भूकंप, गोधरा ट्रेन की घटना और फिर राज्य में फैली हिंसा के बाद के हालातों पर भी बातचीत की। उन्होंने यह भी कहा- तब कुछ लोग एजेंडे के तहत गुजरात को दुनिया में बदनाम करने की साजिश रच रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा- जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था और राज्य विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा था, तब केंद्र में बैठे लोग कई बार बुलाने पर भी यहां नहीं आते थे।

पीएम ने संबाेधित करते हुए कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था, जोकि आज विशाल वट वृक्ष बन चुका है। बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है, बल्कि इससे बढ़कर बॉन्डिंग का आयोजन है। यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के 7 करोड़ वासियों और उनके सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है। जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे, वे उस समय भी घटनाओं का अपने ही तरीकों से आंकलन करने में लगे रहते थे। कहा गया कि गुजरात से युवा, व्यापारी, उद्योग सब पलायन कर जाएंगे। दुनिया में गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई। कहा गया गुजरात कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।

पहले लोग मजाक उड़ाएंगे फिर करते हैं स्वीकार

उन्हाेंने यह भी कहा कि आज भी मुझे स्वामी विवेकानंद की बात याद आ रही है। उन्होंने कहा था कि हर काम को 3 चरणों से गुजरना पड़ता है, पहले लोग इसका उपहास उड़ाते हैं, फिर विरोध करते हैं, बाद में उसे स्वीकार कर लेते हैं। बशर्ते उसका आइडिया समय से पहले का हो। उस समय मैं पहली बार विधायक बना था। शासन चलाने का अनुभव नहीं था। उस संकट में मैंने संकल्प लिया कि चाहे परिस्थितियां जैसी भी हो गुजरात को इससे बाहर निकालकर रहूंगा।

यह भी पढ़ें : S. Jaishankar : भारत अमृत काल में वैश्विक शक्ति भी बनने का प्रयास करेगा : जयशंकर

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT