India News Haryana (इंडिया न्यूज), Curfew In Bangladesh : बांग्लादेश में सरकार ने राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने यह घोषणा की। बांग्लादेश में इंटरनेट, न्यूज चैनल्स पर पाबंदी लगा दी गई है। बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में हिंसा हो रही है। हिंसा में अब तक 105 लोगों की मौत हो गई है।
बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. छात्रों का जेलों और इमारतों पर प्रदर्शन जारी है. इसी बीच इंटरनेट, न्यूज चैनल्स पर पाबंदी लगा दी गई है. हिंसा में अब तक 105 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में सरकार ने अब राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का ऐलान किया है।