India News (इंडिया न्यूज़), Rajnath Singh, कोकराझार (असम) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि यह तय है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगा। असम में राजग के तीन सहयोगी दलों-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरेशन (यूपीपीएल) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यदि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटती है तो राज्य में एक भी कच्चा मकान नहीं होगा तथा सभी के पास पक्के मकान होंगे।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं है कि केंद्र में हमारी सरकार बनेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि एनडीए 400 से ज्यादा सीटें हासिल कर जीत का परचम फहराएगी।” उन्होंने दावा किया कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को परिणाम मालूम है। रक्षा मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन में काफी सुधार किया है।
यह भी पढ़ें : Farmer Protest Live Updates : दिल्ली रामलीला मैदान पर डटे हजारों किसान
यह भी पढ़ें : Rajasthan Accident : हनुमानगढ़ में ट्रक-बोलेरो में भिड़ंत, मां-बेटी सहित 4 की मौत