होम / NIA Action on SFJ Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu : खालिस्तानी आतंकी पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी जब्त

NIA Action on SFJ Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu : खालिस्तानी आतंकी पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी जब्त

• LAST UPDATED : September 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), NIA Action on SFJ Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu, चंडीगढ़ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आज खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमृतसर और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है। मालूम रहे कि पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का मुखिया है और कनाडा व दूसरे देशों से लगातार भारत विरोधी बातें करता रहता है। इतना ही नहीं हाल ही में कनाडा-भारत विवाद में भी उसने कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को धमकी दी थी।

यहां से की प्रापर्टी जब्त

जानकारी के अनुसार एनआईए की तरफ से अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है। खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। यह एग्रीकल्चर लैंड है, वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर-15C में भी पन्नू का घर है। NIA ने इसे जब्त कर लिया। कानूनी तौर पर इन प्रॉपर्टी पर सरकार का हक होगा, पन्नु मालिक नहीं होगा।

2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू

आपको यह भी जानकारी दे दें कि भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया हुआ है। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है और आए दिन पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा। इसी कारण केंद्र सरकार ने 1 जुलाई, 2020 को पन्नू को आतंकी घोषित किया था। पन्नू पर करीब 12 केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : Panchkula Sugarfed Appointment Controversy : फर्जी दस्तावेजों से पाई नियुक्ति से लेकर पदोन्नती

Tags: