होम / Opposition Alliance I.N.D.I.A: मणिपुर सरकार को उचित कदम उठाने के लिए कहें राज्यपाल

Opposition Alliance I.N.D.I.A: मणिपुर सरकार को उचित कदम उठाने के लिए कहें राज्यपाल

BY: • LAST UPDATED : July 30, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Alliance I.N.D.I.A, इंफाल: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच अब सियासत भी गरमा गई है। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सांसदों ने राज्य दौरे के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके के साथ राजभवन में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया। बता दें कि गठबंधन के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचा था। इसके बाद उन्होंने हिंसा पीड़ितों से राहत शिविरों में मिलकर उनकी परेशानियों के बारे में जाना। बीजेपी ने हालांकि इसे नाटक करार दिया है।

अपना हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर गवर्नर से की अपील

राज्यपाल के साथ रविवार को मुलाकात के बाद 21 सांसदों ने अपने हस्ताक्षर वाला एक पत्र लिखकर अनुसुइया उइके से मांग की कि वह सरकार से राज्य में हो रही हिंसा को लेकर जरूरी कदम उठाने के लिए कहें। राज्यपाल 89 दिन से मणिपुर में कानून एवं व्यवस्था के खराब हालात के बारे में केंद्र सरकार को भी अवगत करवाएं। विपक्षी सासंदों ने आरोप लगाया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी दिखाती है कि वो गंभीर नहीं हैं।

मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि सभी 21 सांसदों ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा, हमने राज्यपाल से बात की तो उन्होंने खुद अपना दर्द व्यक्त किया। अधीर रंजन ने कहा, दो दिवसीय दौरे के दौरान हमने जो कुछ भी देखा, राज्यपाल भी हमारी बात से सहमत हुईं। कांग्रेस सांसद ने कहा, गवर्नर ने यह भी सुझाव दिया कि हम सभी समुदायों के नेताओं के साथ मिलकर बातचीत करें और समस्या का समाधान निकालें। अधीर रंजन के अनुसार राज्यपाल ने यह भी सुझाव दिया कि विपक्ष और सत्तारूढ़ दल दोनों को मिलकर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर भेजना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए।

शांति बहाल न होने का यह बताया कारण

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुख्य बात यह है कि मणिपुर को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा, चूंकि राज्य और केंद्र सरकार ने इसे नजरअंदाज किया है, इसलिए स्थिति बिगड़ रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा, राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल होनी चाहिए।

शिविरों में व्यवस्था बदहाल : फूलोदेवी नेताम

कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि राहत शिविरों का दौरा करके पता चला कि एक हॉल में 400-500 लोग रह रहे हैं और राज्य सरकार उन्हें केवल दाल-चावल मुहैया करवा रही है, बच्चों को पूरे दिन खाने के लिए और कुछ नहीं मिल रहा है। शौचालय या बाथरूम की भी कोई सुविधा नहीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग शिविरों में रह रहे हैं वह बहुत हृदय विदारक है।

यह भी पढ़ें : Chirayu Yojana के तहत बढ़ेगा स्वास्थ्य लाभार्भियों का दायरा : सीएम मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat 103 Episode: 15 अगस्त से शहीदों के सम्मान में देश में चलेगा ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal: भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहे रसायनयुक्त पानी का हर हाल में होगा समाधान

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Smack Smuggling Case में आरोपी सप्लायर गिरफ्तार, नशा तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाना चाहता था आरोपी
AAP State President Sushil Gupta ने कहा -हरियाणा में निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी  ‘आप’, कार्यकर्ताओं में जोश, गुप्ता ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना 
Shri Dashrath Mahadev Dham Jalmana : प्राचीन तीर्थ स्थल श्री दशरथ महादेव धाम जलमाना को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग, जानें मंदिर का इतिहास और उसके पीछे की कहानी
MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT