होम / Parliament Special Session Day 2 : पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में ही भारत के भाग्य को लेकर कई फैसले हुए : मोदी

Parliament Special Session Day 2 : पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में ही भारत के भाग्य को लेकर कई फैसले हुए : मोदी

• LAST UPDATED : September 19, 2023
  • सेंट्रल हॉल से जुड़ी यादों को साझा कर भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

India News (इंडिया न्यूज), Parliament Special Session Day 2, नई दिल्ली : संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। बता दें कि आज से संसद के नए भवन में कार्य शुरू हो जाएंगे और पुरान भवन को अलविदा कर दिया जाएगा। ऐसे में पीएम मोदी ने पूराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल की पूराने यादें ताजा की। पीएम ने कहा,”आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं।

सेंट्रल हॉल हमारी भवानाओं से भरा हुआ

प्रधानमंत्री ने कहा,” यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है। हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है। आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था। आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें यहां हुई हैं और संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा के बाद हमारे संविधान ने यहां आकार लिया।”

सेंट्रल हॉल में ही अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतर की

उन्होंने आगे कहा,”यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतर की। उस प्रक्रिया का साक्षी यह सेंट्रल हॉल है। इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे और राष्ट्रगान को अपनाया गया। इस एतिहासिक अवसरों पर आजादी के बाद अनेक अवसर आए, जब दोनों सदनों के मिलकर भारत के भाग्य को गणने के लिए सहमती बनाई। 1952 में करीब 42 राष्ट्राध्यक्षों ने इस सेंट्रल हॉल में संबोधित किया है। हमारे राष्ट्रपति महोदयों द्वारा 86 बार संबोधित किया गया… दोनों सदनों ने मिलकर करीब 4000 क़ानून पास किए हैं।”

यह भी पढ़ें : Old Parliament House History : कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम, देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन

यह भी पढ़ें : Parliament Special Session Live Updates : नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा : प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें : Parliament Special Session day 1 : पत्रकारों से पीएम बोले-सत्र छोटा, लेकिन समय के लिहाज से बड़ा

 

Tags: