होम / PM Modi Jodhpur Visit Live : मोदी ने राजस्थान में 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

PM Modi Jodhpur Visit Live : मोदी ने राजस्थान में 5000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया लोकार्पण

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 5, 2023
  • दो नई ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी

  • पीएम की जयपुर और चित्तौड़ के बाद राजस्थान में लगातार तीसरी सभा

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Jodhpur Visit Live, राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के जोधपुर में 5,000 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और कहा कि भारत सरकार आज राज्य में रेल, रोड समेत हर क्षेत्र में तेज गति से काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,‘‘ये जरूरी है कि भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भारत के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। ये तभी होगा जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को छुए, यहां आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण हो।’’

वहीं पीएम मोदी ने राजस्थान में दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। इनमें जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली ट्रेन- रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन- खंबली घाट को जोड़ने वाली एक नई हेरिटेज ट्रेन शामिल है। पीएम ने इसके अलावा, दो अन्य रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें 145 किमी लंबी ‘डेगाना-राय का बाग’ रेल लाइन और 58 किमी लंबी ‘डेगाना-कुचामन सिटी’ रेल लाइन के दोहरीकरण का प्रोजेक्ट शामिल है। इसके अलावा पीएम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 350 बिस्तरों वाला ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक का उदघाटन किया।

नई टर्मिनल बिल्डिंग पर लगेंगे 480 करोड़ रुपए

पीएम ने जोधपुर हवाई अड्डे पर 480 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग के विकास की आधारशिला भी रखी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित किया। इस पर 1,135 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए एक केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला’, स्टाफ क्वार्टर और एक ‘योग और खेल विज्ञान भवन’ समर्पित किया।

राज्य में इस वर्ष के अंत में होने हैं चुनाव

पीएम ने राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय, 600 क्षमता वाले छात्रावास और छात्रों के लिए भोजन सुविधा की आधारशिला रखी। जोधपुर रिंग रोड शहर में यातायात के दबाव को कम करने और वाहन प्रदूषण को कम करने में मदद करेगा। बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा का लक्ष्य राज्य में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकना है। कुछ देर में पीएम मोदी जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में क्षेत्र के 21 विधानसभाओं क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Ujjwala Gas Cylinder Subsidy : घरेलू गैस सिलेंडर में पात्रों का अब मिलेगी इतनी सब्सिडी

यह भी पढ़ें : PM Savnidhi योजना का भरपूर लाभ उठा रहे रेहड़ी-फड़ी वाले, वरदान साबित हो रही स्कीम

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT