होम / PM Modi Targeted Rahul Gandhi : पीएम मोदी ने पहली बार अडाणी-अंबानी का नाम लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा

PM Modi Targeted Rahul Gandhi : पीएम मोदी ने पहली बार अडाणी-अंबानी का नाम लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा

• LAST UPDATED : May 8, 2024
  • पीएम बोले- शहजादे ने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद किया
  • बताएं- रातों-रात ऐसी क्या डील हुई, जो चुप्पी साध ली, क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Targeted Rahul Gandhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार अडाणी-अंबानी का नाम लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी और अडाणी। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों?

PM Modi Targeted Rahul Gandhi : अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है

प्रधानमंत्री ने कहा- मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- वक्त बदल रहा है.. दोस्त दोस्त ना रहा

पीएम के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा। तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं।

सवाल अब भी वही है- मोदी का अडाणी से रिश्ता क्या है?

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल की संसद में वो तस्वीर शेयर की जिसमें वो मोदी और अडाणी का फोटो दिखा रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा- सवाल ऐसे करो कि भ्रष्टाचारी भी सफाई देने लगे। सवाल अब भी वही है- मोदी का अडाणी से रिश्ता क्या है?

यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala Big Statement : भाजपा को गिराने में हम कांग्रेस के साथ : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : Independent MLAs Support to Congress : 3 निर्दलीय विधायकों ने दिया कांग्रेस को समर्थन