होम / PM MODI ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी

PM MODI ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी

BY: • LAST UPDATED : April 9, 2024
  • पीएम ने की कामना- यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो

India News (इंडिया न्यूज), PM MODI, चंडीगढ़ : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को हिंदू नववर्ष, गुढीपाडवा, उगादी, चैत्र नवरात्रि और सहित कई त्योहारों की शुभकामनाएं दीं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।’’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी।’’

मां शैलपुत्री के चरणों में नमन और वंदन किया

प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के चरणों में नमन और वंदन करते हुए देशावासियों के लिए मंगलकामनाएं की। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में गुढीपाडवा, उगादी, चेती चांद, नवरेह सहित अन्य त्योहरों की भी शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें : Birendra Singh Joins Congress : 10 वर्षों बाद घर वापसी, कांग्रेस में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : High Court Orders to Governments : हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ की जेलों में बंद विदेशी कैदी भी परिजनों से बात कर सकें, सरकारें सुविधा दे

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : पड़ोसी राज्यों के कर्मचारी मतदाताओं के लिए सवैतनिक छुट्टी की घोषणा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT