India News (इंडिया न्यूज़), Rail Roko Andolan Updates, चंडीगढ़ : किसानों की लंबित मांगों बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा, एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार के नियमों में बदलाव, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू एवं कर्ज माफी को लेकर पंजाब की 16 किसान यूनियनों द्वारा आंदोलन जाारी है।
बता दें कि कल से किसान पंजाबभर के रेलवे लाइनों पर धरनारत हैं। रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर और फाजिल्का सहित कई रूट पूरी तरह से ठप हो गए हैं। 90 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलें न चलने और रोड जाम होने के कारण लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों द्वारा दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम किया हुआ है। किसान मोहाली के लालड़ू में चंडीगढ़ से अंबाला जाने वाले हाईवे पर धरना लगाए बैठे हैं।
आपको बता दें कि 19 जत्थेबंदियों ने 17 जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम किया हुआ जिसमें मोगा रेलवे स्टेशन, अजीतवाल व डगरू, होशियारपुर, बठिंडा के रामपुरा फूल, फिरोजपुर के बसती टैंकां वाली व मल्लांवाला, गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक, जालंधर कैंट, अमृतसर के देवीदासपुरा व मजीठा, तरनतारन, संगरूर के सुनाम, पटियाला के नाभा, फाजिल्का, मलेरकोटला के अहमदगढ़ में यह प्रदर्शन 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
किसान बार-बार मांग कर रहे हैं कि उन्हें बाढ़ और बरसात से जो फसलों का भारी नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा दिया जाए। बहुत सारे किसानों के नुकसान का न तो सर्वे हुआ और न ही किसी तरह का मुआवजा मिला है। किसान संगठनों ने पुन: कहा कि कम से कम 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। साथ ही केंद्र सरकार भी बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 50 हजार करोड़ रुपए पंजाब को दे।
यह भी पढ़ें : Cleanliness Campaign : स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी : प्रधानमंत्री मोदी
यह भी पढ़ें : Akali leader Surjit Singh Ankhi Murder : बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अमृतसर से लड़ा था चुनाव
यह भी पढ़ें : Rail Roko Andolan : मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कई गाड़ियां रद