होम / Rajasthan Assembly Elections : भाजपा के पास कोई नीति नहीं, कांग्रेस की गारंटी की नकल की : खरगे

Rajasthan Assembly Elections : भाजपा के पास कोई नीति नहीं, कांग्रेस की गारंटी की नकल की : खरगे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Assembly Elections, नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव में कांग्रेस की ओर से जनता के लिए पेश की गई असल गारंटी की नकल करने और उसे अपने एजेंडा में शामिल करने का आरोप लगाया।

भाजपा के पास न नीयत और न ही नीति

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा के पास न नीयत है, ना नीति है। कांग्रेस ने राजस्थान व अन्य राज्यों में गारंटी के प्रारूप में जन-कल्याण के लिए ठोस कार्यक्रम दिए हैं। मोदी और भाजपा ने काफी प्रयासों के बाद हमारी असल गारंटी की नकल करना बेहतर समझा… और आनन-फानन में चुनाव के पहले एजेंडा परोसने की नाकाम कोशिश की।

राजस्थान के लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने काम किया है और हम हमारी सात गारंटी धरताल पर पूरी करेंगे।’’ खरगे शनिवार को राजस्थान के वैर विधानसभा, जिला भरतपुर और तिजारा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं।

यह भी पढ़ें : Plant Poplar In Wheat Crop : किसान गेहूं की फसल के साथ ही लगाएं पोपलर, ये मिलेगा लाभ

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express : चंडीगढ़ स्टेशन तक होगा वंदे भारत का संचालन

Tags: