होम / Telangana CM Oath : रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Telangana CM Oath : रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

BY: • LAST UPDATED : December 7, 2023
India News (इंडिया न्यूज), Telangana CM Oath, हैदराबाद : कांग्रेस विधायक दल के नेता ए. रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे। रेड्डी को राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने रेवंत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।बता दें कि वर्ष 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना के गठन के बाद रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने चुनाव में मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी बीआरएस को हराया।

सरकार के दो बड़े फैसले

तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपनी सरकार के दो बड़े फैसले किए। उन्होंने शपथग्रहण के बाद 2 फाइलों पर हस्ताक्षर किए। इनमें पहला घोषणापत्र में की गई 6 चुनावी गारंटियों को निभाने की फाइल थी। वहीं, दूसरी फाइल दिव्यांग महिलाओं को नौकरियां देने से जुड़ी थी।

यह भी पढ़ें : Winter Session of Haryana Assembly : तीन दिनों के लिए 60 प्रश्नों का ड्रॉ

Tags: