होम / Security Breach in Indian Parliament : संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में सेंध, 2 व्यक्तियों ने लोकसभा में घुस पीला धुआं छोड़ा

Security Breach in Indian Parliament : संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में सेंध, 2 व्यक्तियों ने लोकसभा में घुस पीला धुआं छोड़ा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Security Breach in Indian Parliament : ससद में लोकसभा में आज उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई जब दो अनजान व्यक्ति सदन के कक्ष में आ गए। जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति गैस कनस्तर लेकर जा रहे थे। सुरक्षा में हुई चूक के बारे में बात करते हुए एक सांसद ने बताया कि दोनों लोग कहीं बाहर से आए थे, इस दौरान हवा में पीले रंग का धुंआ फैला था। चैंबर में कूदे एक व्यक्ति की पहचान सागर के रूप में हुई है।

बता दें कि लोकसभा में बुधवार को सुरक्षा में चूक हुई। बता दें कि संसद मे हमला आज के ही दिन 13 दिसंबर, 2001 में हुआ था। 2001 में शस्त्रों से लेस आंतकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था। बुधवार को हुई संसद पर हमले की चूक के बाद लोकसभा स्थगित कर दी गई और सांसदों को बाहर निकाला गया।

लोकसभा की गैलरी से लटक रहा था शख्स

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दो व्यक्ति सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूदे, जिन्हें सदस्यों ने तुरंत पकड़ लिया। दूसरा व्यक्ति लोकसभा की सार्वजनिक गैलरी से लटक रहा था, उसने किसी प्रकार की “गैस” का छिड़काव किया, जिससे आंखों में जलन शुरू हो गई।

वहीं कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी कहा, “अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कुछ नारे लगाए। यह धुआं जहरीला हो सकता था। यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को, जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ था”

यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम

यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : CEC की नियुक्ति निष्पक्ष होनी चाहिए : राघव चड्ढा

यह भी पढ़ें : India News Manch 2023 : अनुच्छेद 370 पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : राम माधव

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT