होम / Share Market News सेंसेक्स 58,320 पर कर रहा कारोबार

Share Market News सेंसेक्स 58,320 पर कर रहा कारोबार

• LAST UPDATED : February 7, 2022

Share Market News
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Share Market News सप्ताह के पहले दिन आज शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 300 अंक नीचे 58,320 पर कारोबार कर रहा है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 17,400 पर है।

आज 95 अंक नीचे 58,549 पर खुला था (Share Market News)

इससे पहले सेंसेक्स आज 95 अंक नीचे 58,549 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 58,707 का ऊपरी और 58,255 का निचला स्तर बनाया। वहीं निफ्टी यह 17,590 पर खुला था। बाजार खुलने के बाद पहले 15 मिनट में दोनों इंडेक्स ऊपर जा रहे थे लेकिन आईटी और कुछ आटो शेयर्स में बिकवाली से दबाव बढ़ गया। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स के सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट है। जबकि 9 में बढ़त है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, रइक, नेस्ले, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 17 शेयरों में बढ़त है, बाकि के 33 में गिरावट में हैं। निफ्टी के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में Hindalco, ONGC, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, डिवीज लैब हैं। जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में हीरो मोटो कॉर्प, NTPC और आयशर मोटर्स हैं। सेंसेक्स के 226 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है।

ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरा (Share Market Update Today)

आज ऑटो इंडेक्स 1% से ज्यादा गिर चुका है। बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा गिरावट हैं। एफएमसीजी, आईटी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं और लार्जकैप शेयरों पर दबाव है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्स 143 अंक गिर कर 58,644 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44 अंक नीचे 17,516 पर बंद हुआ था।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox