होम / Spit Mixed In Sugarcane Juice : गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने वाले गिरफ्तार 

Spit Mixed In Sugarcane Juice : गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने वाले गिरफ्तार 

BY: • LAST UPDATED : June 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Spit Mixed In Sugarcane Juice : उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेज-तीन थाना क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में क्षितिज भाटिया ने बताया कि वह सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में रहते है।

शनिवार की शाम वह पत्नी के साथ सोसाइटी के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे। वहां दो गिलास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला गिलास में थूक मिलाकर जूस दे रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता करनी शुरू कर दी। वहीं क्षितिज भाटिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शाहेब आलम और जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित मूलरूप से बहराइच के रहने वाले हैं। नोएडा में रहकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं।

यह भी पढ़ें : Advantages and Disadvantages of Sugarcane Juice जानें गन्ने के रस के फायदे और नुकसान

यह भी पढ़ें : Sugarcane Juice : जानिए गर्मी में गन्ने का रस पीेने के फायदे