होम / Uttarkashi Tunnel Accident Updates : सुरंग में फंसे 40 मजदूर सुरक्षित, लगातार पहुंचाई जा रही सुविधा

Uttarkashi Tunnel Accident Updates : सुरंग में फंसे 40 मजदूर सुरक्षित, लगातार पहुंचाई जा रही सुविधा

• LAST UPDATED : November 14, 2023
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के ढहा था टनल का हिस्सा

India News (इंडिया न्यूज), Uttarkashi Tunnel Accident Updates, देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं, लेकिन मलबा हटाना चुनौती बना हुआ है। रविवार तड़के करीब चार बजे ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर स्थित इस सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद से अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि साढ़े चार किलोमीटर लंबी सुरंग का 150 मीटर लंबा हिस्सा ढहा था। बचाव में जुटे अधिकारियों के अनुसार श्रमिकों से संपर्क हो रहा है और उन तक अब भोजन-पानी पहुंचाया जा रहा है।

सुरंग में जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा

उत्तरकाशी के सर्किल आफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि अंदर फंसे लोगों से संचार स्थापित किया जा चुका है और वे सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है। बचावकर्मी सुरंग के अंदर लगभग 15 मीटर तक गए हैं और लगभग 35 मीटर अभी भी तय करना बाकी है। हम सुरंग के अंदर जाने के लिए बगल में अपना रास्ता बना रहे हैं।

श्रमिकों को पाइप के जरिये पहुँचाई जा रही ऑक्सीजन

वहीं राज्य आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी दुर्गेश राठौड़ी ने बताया कि लगभग 40 से 45 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा फंसे हुए श्रमिकों को एक ट्यूब के माध्यम से ऑक्सीजन भेजी जा रही है। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। मशीनें लगातार मलबा हटा रही हैं।

उधर, प्रांतीय रक्षक दल के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि बहुत तेजी से काम चल रहा है और हर कोई बहुत मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, रविवार को हम दुखी थे क्योंकि हम फंसे हुए लोगों से बात नहीं कर पा रहे थे, लेकिन फिर हम उनसे बात करने में कामयाब रहे। उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर जारी रहा। एसडीआरएफ मीडिया प्रभारी ललिता नेगी ने कहा, हमारा बचाव अभियान युद्ध स्तर पर है। सीमा सड़क संगठन और आईटीबीपी की टीमें भी बचाव में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें : Gurmeet Ram Rahim को हाईकोर्ट से राहत, एफआईआर रद्द करने के आदेश

यह भी पढ़ें : Haryana AQI Updates : दिवाली की आतिशबाजी के बाद हरियाणा के 12 शहरों में हवा की गुणवत्ता हुई खराब

Tags: