होम / International Gita Mahotsav 2023 का विधिवत शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

International Gita Mahotsav 2023 का विधिवत शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

• LAST UPDATED : December 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav 2023, चंडीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 24 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर पर किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम पहली बार 8 दिन के होंगे। यह कार्यक्रम 17 से 24 दिसंबर तक चलेंगे। इस महोत्सव में हरियाणा पवेलियन, जनसम्पर्क विभाग की हाईटैक प्रदर्शनी और गीता पुस्तक मेला मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

17 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महोत्सव में पहुंचेंगे और जहां वे अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं यहां वे विश्वविद्यालय में सेमिनार का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद ब्रह्मसरोवर तट पर असम पवेलियन, हरियाणा पवेलियन, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति कार्य विभाग की राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और फिर महापूजन व महाआरती में शिरकत करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद

उपराष्ट्रपति आगमन को लेकर चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी, जिसको लेकर शुक्रवार को ही धारा 144 लागू किए जाने के आदेश जिलाधीश की ओर से जारी कर दिए गए हैं। इनके चलते वीआईपी मार्ग व उसके आसपास 100 मीटर के दायरे तक सड़क के दोनों तरफ कोई भी वाहन खड़ा नहीं हाेने दिया जाएगा, वहीं वीआईपी मार्ग के 100 मीटर की परिधि के क्षेत्र में पांच या इससे अधिक लोगों के एकत्रित होने, लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें : International Gita Mahotsav 2023 : सोने के पानी से बनी श्री कृष्ण भगवान की पेंटिंग पहुंची गीता महोत्सव पर, लाखों में है कीमत

यह भी पढ़ें : Vijay Diwas 2023 : पीएम और राष्ट्रपति ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

यह भी पढ़ें : Rajasthan CM Oath Ceremony : राजस्थान में 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने ली शपथ

 

Tags: