होम / चंडीगढ़ में 11 कोरोना मामले, मोहाली में आये 7 और पंचकुला में 5

चंडीगढ़ में 11 कोरोना मामले, मोहाली में आये 7 और पंचकुला में 5

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 29, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

चंडीगढ़ में गुरुवार को 11 कोविड मामले सामने आये है, मोहाली में 7 मामले दर्ज किए गए। और पंचकूला में 5 मामले देखे गए है। कोविड से कोई मौत सामने नहीं आयी है।

चंडीगढ़ में 11 कोरोना मामले, मोहाली में आये 7 और पंचकुला में 5

चंडीगढ़ में 11 कोरोना मामले, मोहाली में आये 7 और पंचकुला में 5

मोहाली में टीकाकरण रिपोर्ट

मोहाली में गुरुवार को 1,662 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहली खुराक 592 को दी गई, जिसमें 15-17 आयु वर्ग के 96 शामिल हैं, और दूसरी 727 को दी गई, जिनमें 113 15-17 और 435 आयु वर्ग के 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया। 3,436 को बूस्टर खुराक मिली। जिले में अब तक 11,38,430 को पहली और 8,47,484 को दूसरी खुराक मिल चुकी है। कुल टीकाकरण का आंकड़ा 20,15,215 है।

चंडीगढ़ में 11 कोरोना मामले, मोहाली में आये 7 और पंचकुला में 5

चंडीगढ़ में 11 कोरोना मामले, मोहाली में आये 7 और पंचकुला में 5

चंडीगढ़ में टीकाकरण रिपोर्ट

चंडीगढ़ में गुरुवार को 3,231 लोगों का टीकाकरण किया गया। पहली खुराक 2,136 और दूसरी 1,095 को दी गई। अब तक 38,393 को बूस्टर डोज मिल चुकी है। पंचकूला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुक्ता कुमार के मुताबिक जिले में एक्टिव केस 13 पर पहुंच चुके है।

ये भी पढ़े : मोहाली में 9 नए कोविड मामले सामने आये, चंडीगढ़ में 8 और पंचकुला में 3

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT