होम / Chandigarh Corona Latest Update: चंडीगढ़ में आज आये कोविड-19 के 13 टेस्ट पॉजिटिव

Chandigarh Corona Latest Update: चंडीगढ़ में आज आये कोविड-19 के 13 टेस्ट पॉजिटिव

BY: • LAST UPDATED : September 24, 2022

इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Latest Update: चंडीगढ़ में शुक्रवार को कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए। 21 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

मोहाली में मिले 10 कोरोना संक्रमित

मोहाली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आए हैं और इतने ही मरीज ठीक हुए हैं। शुक्रवार को कोई मौत का मामला सामने नहीं आया। सक्रिय मामलों की संख्या 82 हो गयी है।

पंचकूला में नहीं आया कोई नया मामला

पंचकूला में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। शुक्रवार को न तो कोई मौत हुई और न ही कोई रिकवरी हुई। सक्रिय मामलों की संख्या आठ पर अपरिवर्तित रही।

ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder Case : 5 दिनों बाद मिला शव, जानें क्यों किया मर्डर

वर्ष 2020 में संक्रमितों की संख्या

देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना की लहर तेज हो गई थी जिसमें मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। जिसने चारों तरफ हड़कंप मचा दिया था।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, वहीं 28 सितंबर की बात करें तो 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार केस हो गए थे।

कैसे करें खुद का बचाव

हर व्यक्ति से आवश्यक दूरी बनाए रखें, सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें, अल्कोहल-आधारित हैंड सैनेटाइजर का बार-बार प्रयोग करें, जब आपकी बारी हो, तब वैक्सीन जरूर लगवाएं, अपने हाथों को बार-बार साबून से साफ करें और खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।

ये भी पढ़ें : Farmers Protest Update : खरीद का आश्वासन मिला, किसानों ने खोला जाम

ये भी पढ़ें : Income Tax Officer Dead Body : कानपुर में डेढ़ वर्ष से परिवार बेटे के शव के साथ रह रहा था, शव पर लगाते थे गंगाजल

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: