होम / Delhi Vehicle Series ऐसा नंबर जो बना दुविधा

Delhi Vehicle Series ऐसा नंबर जो बना दुविधा

• LAST UPDATED : December 2, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi Vehicle Series देश की राजधानी दिल्ली में एक स्कूटी को मिले एसईएक्स (SEX) सीरीज वाले नंबर के कारण एक लड़की का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दरअसल, स्कूटी लेकर जब भी बाहर जाती है तो शरारती तत्व नंबर प्लेट में ऐसा (SEX) आपत्तिजनक शब्द पढ़कर उसे टोंट कसना शुरू कर देते हैं और उससे दुर्व्यवहार करते हैं। उधर आरटीओ से शिकायत करने पर भी लड़की को राहत नहीं मिली है।

यहां RTO का है मामला (Delhi Vehicle Series)

आरटीओ ने स्कूटी का SEX series वाला नंबर जारी किया है, जिससे लड़की के साथ ही उसका परविार भी परेशान हो गया है। यह मामला दक्षिणी दिल्ली आरटीओ से जुड़ा है। दरअसल वाहनों के डीएल3सी और डीएल3एस सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं।

पहला मामला जहां लड़की को हो गया जारी (Delhi Vehicle Series)

दरअसल मामला इसलिए तूल पकड़ता जा रहा क्योंकि नंबर लड़की की स्कूटी को जारी हुआ है और इस तरह का शायद यह पहला मामला है। आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला है, उसके बीच के अंकों में एसईएक्स. अल्फाबेट्स दिए गए हैंं। संभवत: इस तरह का यह पहला मामला होने के कारण खुद विभाग के अधिकारी भी ऐसे हालात में क्या करना चाहिए, उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं।

इतने हजार गाड़ियों को हो चुके नंबर अलॉट (Delhi Vehicle Series)

सीरीज के तहत नवंबर में DLल3 ‘SEX’ सीरीज के नए नंबर अलॉट हुए हैं और यह Series ही वाहन खरीदारों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अब तक इस सीरीज के करीब 10 हजार गाड़ियों को नंबर अलॉट किए जा चुके हैं। विवाद के बाद हालांकि ऐसी वाहन पंजीकरण सीरिज पर सरकार ने रोक लगा दी है। आगे से उस सीरिज पर कोई नंबर जारी नहीं किया जाएगा।

आखिर क्या कहना है विभाग का (Delhi Vehicle Series)

दिल्ली Transport Department का इस मामले में कहना है कि जब किसी वाहन का पंजीकरण नंबर जारी कर दिया जाता है तो उसे बदला नहीं जा सकता, इसलिए जो नंबर जारी हो गया है उसे वापस नहीं बदल सकते है, सिस्टम में इसकी व्यवस्था नहीं है। लेकिन किसी को अपने वाहन के नंबर की वजह से परेशानी हो रही हो, खासकर लड़की है तो फिर ऐसे मामले को लेकर सीनियर अथॉरिटी ही कोई निर्णय ले पाएगी।

Read More : दिल्ली में आज से महंगी होगी बिजली, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा बोझ

Connect Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox