होम / चंडीगढ़ में एक दिन में आये 203 नए कोविड मामले

चंडीगढ़ में एक दिन में आये 203 नए कोविड मामले

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 18, 2022

संबंधित खबरें

इंडिया न्यूज, Chandigarh News(Chandigarh Corona Update): चंडीगढ़ में रविवार को 85 नए कोविड मामले सामने आए जिनमे से कोई मौत नहीं हुई। सामने आए 94,933 मामलों में से 93,244 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को चंडीगढ़ में 579 लोगों का टीकाकरण किया गया।

मोहाली में 59 नए कोविड मामले

मोहाली ने रविवार को 59 कोविड मामले सामने आये कोई मौत का केस सामने नहीं आया। मोहाली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 392 तक पहुंच गयी है। दर्ज किए गए 97,611 मामलों में से 96,060 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। रविवार को मोहाली में 85 लोगों का टीकाकरण किया गया।

यह भी पढ़ें : जल संसाधन प्राधिकरण ने सरकारी विभागों और उद्योगों की जलापूर्ति दरें में की बढ़ोतरी, जाने कब से लागू हो रही है कीमतें

पंचकूला में 59 नए कोविड मामले

पंचकूला में रविवार को कोविड के 59 नए मामले दर्ज किए गए और कोई मौत नहीं हुई। अब सक्रिय मामलों की संख्या 240 तक पहुंच गयी हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुक्ता कुमार ने कहा कि अब तक दर्ज किए गए 45,756 कोविड मामलों में से 45,100 मरीज सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : We Women Want : शो में दीप्ति नवल ने बयां की अपने जीवन के संघर्ष की दास्तानं, जो हर लड़की के लिए है प्रेरणादायक

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT