इंडिया न्यूज, Chandigarh News(Chandigarh Corona Update): चंडीगढ़ में रविवार को 85 नए कोविड मामले सामने आए जिनमे से कोई मौत नहीं हुई। सामने आए 94,933 मामलों में से 93,244 मरीज ठीक हो चुके हैं। रविवार को चंडीगढ़ में 579 लोगों का टीकाकरण किया गया।
मोहाली ने रविवार को 59 कोविड मामले सामने आये कोई मौत का केस सामने नहीं आया। मोहाली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 392 तक पहुंच गयी है। दर्ज किए गए 97,611 मामलों में से 96,060 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। रविवार को मोहाली में 85 लोगों का टीकाकरण किया गया।
यह भी पढ़ें : जल संसाधन प्राधिकरण ने सरकारी विभागों और उद्योगों की जलापूर्ति दरें में की बढ़ोतरी, जाने कब से लागू हो रही है कीमतें
पंचकूला में रविवार को कोविड के 59 नए मामले दर्ज किए गए और कोई मौत नहीं हुई। अब सक्रिय मामलों की संख्या 240 तक पहुंच गयी हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मुक्ता कुमार ने कहा कि अब तक दर्ज किए गए 45,756 कोविड मामलों में से 45,100 मरीज सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें : We Women Want : शो में दीप्ति नवल ने बयां की अपने जीवन के संघर्ष की दास्तानं, जो हर लड़की के लिए है प्रेरणादायक
हरियाणा के सिरसा से काले हिरण के शिकार को लेकर मामला गरमा गया है। दरअसल…
अक्सर ऐसा होता है दिल के मरीज खाने पीने में परहेज नहीं करते। ऐसे में…
पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल,…
भारत को सम्मानित करने वाले खिलाड़ियों की संख्या धीरे धीरे कम होती जा रही है।…
मनु भाकर का मामला चर्चाओं में हैं। हरियाणा से कई ऐसे युवा हैं जो देश…
हरियाणा में अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं जिसमे चलते हुए वाहन में आग लग…