होम / Afghanistan Bomb Blast : तालिबानी गवर्नर सहित 3 लोग मारे गए

Afghanistan Bomb Blast : तालिबानी गवर्नर सहित 3 लोग मारे गए

BY: • LAST UPDATED : March 9, 2023

इंडिया न्यूज, Afghanistan Bomb Blast : अफगानिस्तान में आए दिन बम विस्फोट हो रहे हैं। कुछ दिन ही बीतते हैं कि एक और बम विस्फोट का समाचार आ जाता है। आज फिर अफगानिस्तान में बम विस्फोट हुआ है जिसमें अफगान प्रांत के तालिबानी गवर्नर सहित 3 लोग मारे गए। पुलिस का कहना है कि जैसे ही बलास्ट हुआ तो मौके पर ही सभी ने दम तोड़ दिया।

मजार-ए-शरीफ में हुआ विस्फोट

आपको जानकारी दे दें कि उक्त हादसा अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में हुआ। इस बम विस्फोट में तालिबान द्वारा नियुक्त प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद दाऊद मुजम्मिल मारे गए। वहीं विस्फोट में दो अन्य लोग भी हादसे का शिकार हुए हैं।

किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

वहीं यह भी बता दें कि अभी तक उक्त हमले की किसी भी दल ने जिम्मेदारी नहीं ली। अगस्त-2021 में देश के तालिबान के अधिग्रहण के बाद से आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान में अपने हमले बढ़ा दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Cambodia School Incident : भूतों वाली गेम खेल रही 28 स्कूली बच्चियां बेहोश

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT