इंडिया न्यूज, Turkey Earthquake : देश-विदेश में भूकंप का सिलसिला जारी है। अभी हाल ही में इंडोनेशिया में आए भूकंप ने काफी जानी नुकसान किया था। इस कारण जहां भारी तबाही हुई वहीं 250 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं आज सुबह तुर्की (Turkey) में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6 मापी बताई गई है। उक्त जानकारी नेशनल सेंटर फॉम सिस्मोलॉजी द्वारा दी गई है।
वहीं बता दें कि जैसे कि इतनी तीव्रता का भूकंप आया है लेकिन कहीं से भी अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र दुजसे से लगभग 14 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव तुर्की के उत्तर-पश्चिमी दुजसे प्रांत में हुआ है। मालूम रहे कि तुर्की में साल 1999 में एक भूकंप ने 710 लोगों की जान ले ली थी।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि इंडोनेशिया के जावा के मुख्य द्वीप में सोमवार को जो भूकंप आया था उसमें मरने वालों का संख्या 268 तक जा पहुंची है। वहीं 1000 लोग घायल हुए हैं। वहीं हजारों ईमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है।