इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़
चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले एक या दो नए केस बढ़ रहे थे। लेकिन अब प्रतिदिन 9 से 10 के सामने आ रहे है। 5 मई को केवल एक ही दिन में लगातार 16 नए कोरोना के मामले पाए गए थे और 3 मई को 14 मामले सामने आए थे। कोरोना के कुल 78 एक्टिव कैसो में से एक जीएमसीएच 32 और तीन जीएमएसएच 16 में भर्ती हैं।
चंडीगढ़ में पिछले 9 दिनों में 96 केस सामने आए है। कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या शहर में 78 हो गई हैं। अगर शहर में केसों की संख्या ऐसे ही बढ़ती रही तो मई के महीने तक में 300 के लगभग मामले आ जाएंगे। जिसमें एक्टिव मामलों की संख्या 100 के पार जा सकती है।
चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों के हिसाब से अब कोरोना पॉजिटिविटी मामलों की संख्या का प्रतिशत बीते सोमवार को 1.92 आ रही है। सिर्फ 468 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 9 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। पिछले एक सप्ताह में 11 की ओसत से मामले सामने आये है। सेक्टर 33 में 2 केस आए हैं और सेक्टर 9, 11, 23, 49, 51, 56 और पीजीआई में से 1-1 केस सामने आया है। जिसमें से 9 मरीज ठीक भी हुए है।
चंडीगढ़ प्रशासन बच्चों के टीकाकरण को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही नही बरत रही है। प्रशासन शहर में हर बच्चे को वैक्सिनेट देखना चाहता है। शहर में अभी तक 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 30,590 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं 6,309 बच्चे दूसरी डोज भी ले चुके हैं। इसी तरह 15 से 18 वर्ष के 72,082 बच्चे और 43,655 बच्चे दोनों डोज लगवा चुके हैं। प्रशासन का 72 हजार बच्चों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य था जिसमें से सबको पहली डोज लग चुकी है।
शहर में अभी तक 92,156 कोरोना के मामले आ चुके हैं। जिसमें से 90,913 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,165 लोगों की की मौत हो चुकी है। लेकिन लगभग पिछले दों महीने से शहर में कोरोना की वजह से कोई मौत नहीं हुई है।
ये भी पढ़े : पंचकूला में 18+ आयु वालों के लिए मुफ्त बूस्टर डोज
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…