इंडिया न्यूज, Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में बुधवार को कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए। इस बीमारी से 14 मरीज ठीक हो गए हैं।
पंचकूला में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 3 नए मामले सामने आए हैं। कुल 48,315 मामलों में से 47,883 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में मरने वालों की संख्या 421 के साथ 11 सक्रिय मामले थे।
मोहाल में कोविड के नए 5 मामले सामने आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 100,983 हो गई है। कुल 99,735 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,168 की मौत के साथ 80 सक्रिय मामले थे।
कोरोना की लहर चीन के वुहान शहर से चली थी। जानकारी रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का प्रकोप झेला है जोकि अभी भी पूर्ण रूप से थमा नहीं है। 2019 में आई पहली लहर के बाद 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी अधिक प्रभावित किया है, जिस कारण अनेक लोगों की मौत हुई है और अर्थ व्यवस्था पर भी भारी प्रभाव पड़ा है।
यह भी पढ़ें : Raju Srivastav Funeral : राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा शुरू