India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के सामने गोल चक्कर पर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। बताया जा रहा कि जितेंद्र नाम का व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बताया गया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि शख्स ने खुद को आग क्यों लगाई है।
पुलिस के अनुसार, घायल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। वह 60 प्रतिशत तक झुलसा हुआ बताया जा रहा है। रेल भवन व नई संसद के सामने गोल चक्कर के अंदर इस व्यक्ति ने खुद को आग लगाई। इसके बाद गोल चक्कर की रेलिंग कूदकर नए संसद भवन स्थित रेल भवन के बीच सड़क पर पहुंचा। उधर, पुलिस वालों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग बुझाई और उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
उसका जला हुआ बैग और कुछ कागज पुलिस ने बरामद किए हैं। फिलहाल जांच चल रही है। जांच होने के बाद ही सामने आएगा कि इस शख्स ने खुद को किस वजह से आग लगाई है और वो भी नए संसद भवन के पास ही क्यों लगाई? इन सभी सवालों के लिए पुलिस जांच कर रही है।