इंडिया न्यूज, फिलाडेल्फिया।
Accident In America अमेरिका के पूर्वी शहर फिलाडेल्फिया में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 7 बच्चों सहित 13 लोगों की जलकर अकाल मौत हो गई। फिलाडेल्फिया शहर की N23rd स्ट्रीट के 800 ब्लॉक के 3 मंजिला घर में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं फिलाडेल्फिया फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर क्रेग मर्फी का कहना है कि अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में आग का कारण स्मोक डिटेक्टर्स का खराब होना माना जा रहा है, जिनके चलते बिल्डिंग में मौजूद लोगों को आग लगने का अलर्ट ही नहीं मिल सका। डिप्टी कमिश्नर मर्फी ने कहा कि बिल्डिंग में चार स्मोक डिटेक्टर्स लगे थे और चारों खराब मिले हैं। वहीं मर्फी का कहना है कि हादसे के कारणों के बारे में कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी, लेकिन डिपार्टमेंट इसकी जांच करेगा।
फिलाडेल्फिया पब्लिक हाउसिंग अथॉरिटी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट दिनेश इंदाला का कहना है कि इस बिल्डिंग में दो परिवारों के कुल 26 लोग रहते हैं। बिल्डिंग का आखिरी बार फायर इंस्पेक्शन मई में हुआ था और उस दौरानप 6 स्मोक डिटेक्टर्स चालू हालत में थे।
Also Read: Covid Cases In India एक दिन में आए 90,000 से अधिक केस