होम / काबुल में 3 धमाके, 25 स्कूली बच्चों की मौत Afghanistan Kabul School Blast

काबुल में 3 धमाके, 25 स्कूली बच्चों की मौत Afghanistan Kabul School Blast

• LAST UPDATED : April 19, 2022

Afghanistan Kabul School Blast

इंडिया न्यूज, काबुल:
Afghanistan Kabul School Blast अफगानिस्तान में आज आतंकवादियों ने कई धमाके कर डाले, जिस कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। बता दें कि काबुल में मंगलवार सुबह स्कूलों में 3 ब्लास्ट हुए। जिसमें अब तक 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई है वहीं कई जख्मी बताए जा रहे हैं। 25 children died In Kabul School Blast

धमाकों के बाद स्कूल के बाहर बच्चों की किताबें और बैग बिखरे

वहीं जैसे ही बलास्ट किए गए तो धमाकों के बाद स्कूल के बाहर बच्चों की किताबें और बैग चहुंओर बिखरे नजर आए, जिन पर खून के छींटे भी गिरे हुए थे।

पहला धमाका यहां हुआ

जानकारी के अनुसार बता दें कि पहला धमाका राजधानी के मुमताज एजुकेशनल सेंटर के पास हुआ। दूसरा धमाका अब्दुरहीम शाहिद हाई स्कूल में हुआ, जब बच्चे क्लास अटेंड करके बाहर आ रहे थे। वहीं फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकवादी गुट ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली।

Also Read: जेलेंस्की ने जारी की चेतावनी- परमाणु’ हमला कर सकता है रूस, Today is the 55th day of the Russia-Ukraine War

Connect With Us: Twitter Facebook