होम / Agniveer Recruitment: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रायपुर में होगा अग्निवीर भर्ती का आयोजन, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

Agniveer Recruitment: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रायपुर में होगा अग्निवीर भर्ती का आयोजन, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

• LAST UPDATED : August 18, 2022

इंडिया न्यूज, Agniveer Recruitment: भारतीय थलसेना ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती का आयोजन रायपुर में किया जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए 3 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रवेश पत्र व रैली स्थान और भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी आवेदन के दौरान दी गई आपकी ईमेल पर 1 नवंबर से 5 नवंबर 2022 तक भेज दी जाएगी।

Agniveer Recruitment

भर्ती के लिए आयु 1 अक्टूबर 2022 तक गिनी जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास पैन कार्ड, बैंक खाता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है।

जानिए फिजिकल प्रक्रिया

मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकील टेस्ट होगा। जिसमें अभ्यर्थी से 1600 मीटर कि दौड़, 9 फिट का गड्ढा कूदना जैसे परीक्षण के अलावा कम से कम 6 बीम लगवाकर देखे जाएगें। बेलेंसिंग बीम पर चलने के भी अंक शामिल किए जाएगें। जो अभ्यर्थी शरीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगें बाद में उनकी चिकित्सा परीक्षा होगी। जो अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षा पास कर लेंगे बाद में उनकी परीक्षा लिखित रूप में भी ली जाएगी। जिसके बाद अफड प्रवेश पत्र देगा। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया फ्री में हो रही है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।

जानें किन ट्रेड में होगी भर्ती

जानकारी के मुताबिक करीब 4 ट्रेड में भर्ती प्रक्रिया होगी। अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (ॠऊ) , अग्निवीर ट्रेडमेन और अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में भर्ती होगी। इन ट्रेड अलग-अलग 4 ट्रेड के लिए शिक्षा के स्तर भी अलग-अलग ही रखे गए है। बता दें कि आयु कि सीमा भी अलग-अलग ही रखी गई है।

अग्निवीर जनरल ड्यूटी 

  • योग्यता 10वीं कक्षा
  • 45 प्रतिशत अंकों होने जरूरी
  • हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक जरूरी
  • कम से कम ऊ ग्रेड हर विषय में होनी चाहिए
  • आयु सीमा 17 से 21
  • 168 सेमी ऊंचाई होनी चाहिए
  • वजन 50 ‘ॠ से ज्यादा
  • छाती 77/82 सेमी होना जरूरी।
  • नोट अनुसूचित जाती के लिए विशेष छूट

अग्निवीर लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर (तकनीकी)

  • योग्यता 12वीं या समकक्ष पास कला, वाणिज्य या विज्ञान सब्जेक्ट में 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी
  • 12वीं कक्षा में गणित अंग्रेजी व /अकाउंट/बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत अंक आवश्यक
    आयु 17-1/2 से 23
  • 162 सेमी कम से कम ऊंचाई
  • 47.2 किग्रा वजन जरूरी
  • सीना 77/82 सेमी
  • अग्निवीर (तकनीकी)

शैक्षणिक योग्यता 12वीं

  • हर सब्जेक्ट में 40 प्रतिशत अंक जरूरी जबकि कुछ में 50 प्रतिशत
  • 1 वर्षीय आईटीआई कोर्स
  • वजन 50.2 किग्रा
  • सीना 76/81 सेमी
  • अग्निवीर ट्रेडमैन

योग्यता 8वीं, 10वीं हर विषय में 33 प्रतिशत अंक जरूरी

  • आयु सीमा 17-1/2 से 23 वर्ष
  • 168 सेमी ऊंचाई
  • वजन 50.8 किग्रा
  • सीना 77/82 सेमी
  • एनसीसी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों को बोनस मिलेगा एवं अनुसूची वालो के लिए विशेष छूट राज्य, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भी छूट सेवारत सैनिक के पुत्र होने होने पर भी छूट दी जाएगी।
  • सभी के लिए जाति और वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र का होना जरूरी है।

जरूरी सूचना

  • सभी अभ्यर्थी भर्ती में आने से पहले शरीर की छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करवा ले। इसके साथ ही एक कागज पर गांव का नाम, डाकघर व पिन कोड पोस्ट, तहसील, अदि इंग्लिश में लिखकर लाए। भर्ती में मोबाइल फोन के प्रयोग पर प्रतिबंध होगा।

यह भी पढ़ें: NIT Assistant Professor Recruitment 2022: NIT ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन अंतिम तिथि

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox