होम / Aishwarya sheoran IAS Success Story मॉडलिंग को छोड़ पहले ही अटेम्ट में पास की यूपीएससी परीक्षा

Aishwarya sheoran IAS Success Story मॉडलिंग को छोड़ पहले ही अटेम्ट में पास की यूपीएससी परीक्षा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 4, 2022

संबंधित खबरें

Aishwarya sheoran IAS Success Story

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Aishwarya sheoran IAS Success Story वैसे यूपीएससी की परीक्षा को लेकर हर साल लाखों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं, कुछ अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अपने सेटल्ड करियर भी छोड़ देते हैं और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लग जाते है। मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जो परीक्षा की भरपूर तैयारी कर अच्छे अंक तो प्राप्त करते ही हैं साथ ही अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी मिसाल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है आईएएस ऐश्वर्या श्योराण ने (Aishwarya sheoran IAS)। इस ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए मॉडलिंग (modeling) में अपना करियर बनाया और उसके बात आईआईएम केट का एग्जाम भी क्लियर किया। Aishwarya sheoran IAS

ऐश्वर्या श्योराण की शिक्षा

हालांकि इतना हीं नहीं श्योराण ने आईएएस बनने का भी लक्ष्य लिया और और यूपीएससी की परीक्षा (UPSC EXAM) की तैयारी की। उसने पहले ही अटेम्प्ट में यह परीक्षा पास कर ली। जानकारी के अनुसार बता दें कि ऐश्वर्या का परिवार उनके जन्म से ही दिल्ली रहता था। श्योराण की शुरूआती पढ़ाई यहीं संस्कृति स्कूल दिल्ली से हुई। शिक्षा के हर क्षेत्र में यह आगे रही है। बात करें ग्रेजुएशन की तो उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स से की। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी 97.5 प्रतिशत के साथ टॉप (Top) पर रही। IAS Success Story

ऐश्वर्या के पिता सेना में कर्नल

ऐश्वर्या के परिवार के बारे में बारे में बताएं तो उनके पिता अजय श्योराण सेना में कर्नल हैं। वहीं उनकी माता का नाम सुमन है जोकि एक गृहिणी हैं। ऐश्वर्या शुरू से सिविल सर्विसेज में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन उनकी मां का सपना था कुछ और था कि उनकी बेटी मिस इंडिया बने, इसीलिए उन्होंने इनका नाम भी ऐश्वर्या ही रखा। इसी कारण श्योराण ने मॉडलिंग की और वे 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस बनी’

मिस दिल्ली का खिताब भी जीता

ऐश्वर्या श्योराण का जीवन उपलब्धियों से भरा हुआ है। 2015 में उन्होंने मिस दिल्ली का खिताब भी जीता। इसके बाद उन्होंने 2016 में फेमिना मिस इंडिया कंपटीशन में हिस्सा लिया और टॉप 21 में अपनी जगह बनाई। ऐश्वर्या कहती है कि वे इस मुकाम तक अपनी मां की वजह से ही पहुंच पाई। मॉडलिंग के साथ ही सिविल सर्विसेज में उपलब्धि हासिल की। 2018 में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दिया।

Read More: Russia Ukraine War Update News Today कई मीडिया वेबसाइट पर रूस ने लगाया आंशिक प्रतिबंध

Connect With Us : Twitter Facebook