इंडिया न्यूज ।
Apply For 25 HPCL Posts : एचपीसीएल के विभिन्न प्रकार के 25 पदों के लिए आवेदन कर सकते है । हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉपोर्रेशन ने 25 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और सीनियर आफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार एचपीसीएल की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- इंजन :01
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- कोरोजन रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर एनालिटिक्स : 02
असस्टिेंट मैनेजर/मैनेजर- पेट्रोकेमिकल एंड पोलीमर : 03
असस्टिेंट मैनेजर/मैनेजर- इंजन : 01
असस्टिेंट मैनेजर/मैनेजर- नोवल सेपरेशन : 02
असस्टिेंट मैनेजर/मैनेजर- कैटलिस्ट स्केल अप : 02
सीनियर आफिसर- पेट्रोकेमिकल्स एंड पोलीमर : 03
सीनियर आफिसर इंजन : 03
सीनियर आफिसर- बैटरी रिसर्च : 01
सीनियर आफिसर- नोवल सेपरेशन: 02
सीनियर आफिसर- रसिद अपग्रेडेशन: 01
सीनियर आफिसर- क्रूड एंड फ्यूल रिसर्च : 01
सीनियर आफिसर-एनालिटिक्स : 01
हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉपोर्रेशन में 25 पदों के लिए निकली भर्ती में सिलेक्शन होने पर हर महीने 60,000 से लेकर 2,80,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम में चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित क्षेत्र का 12/15 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45/50 वर्ष है।
इसी प्रकार, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में एमई/एमटेक/पीएचडी के साथ 1/3/5 वर्ष का अनुभव जरूरी है। इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 से 36 वर्ष वर्ष तक है। वहीं, सीनियर आॅफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को एमई/एमटेक/पीएचडी किया होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्र 27/32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Apply For 25 HPCL Posts