होम / Apply for Posts in BHEL by March 19 बीएचईएल में पदों के लिए करें 19 मार्च तक आवेदन

Apply for Posts in BHEL by March 19 बीएचईएल में पदों के लिए करें 19 मार्च तक आवेदन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 7, 2022

संबंधित खबरें

Apply for Posts in BHEL by March 19 बीएचईएल में पदों के लिए करें 19 मार्च तक आवेदन

इंडिया न्यूज ।

Apply for Posts in BHEL by March 19 : बीएचईएल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार 19 मार्च तक आवेदन कर लें । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (बीएचईएल), झांसी ने विभिन्न ट्रेडों के लिए तकनीशियन / ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीएचईएल की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मार्च है।

महत्वपूर्ण तारीख Apply for Posts in BHEL by March 19

आवेदन करने की शुरूआती तारीख : 03 मार्च 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 19 मार्च 2022

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम पदों की संख्या
तकनीशियन / ग्रेजुएट अप्रेंटिस 15
इलेक्ट्रिकल 03
मैकेनिकल 04
इलेक्ट्रॉनिक्स 03
इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल 01
सिविल 01
कंप्यूटर एप्लीकेशन 02
मॉडर्न आफिस मैनेजमेंट और सचिवीय / अभ्यास 01

उम्मीदवार योग्यता

संबंधित ट्रेड में तीन या चार साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया होना चाहिए। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के कम से कम 60 प्रतिशत तक और अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसके अलावा, आवेदन से पहले किसी संस्थान से अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के अंतर्गत अप्रेंटिस न की हो।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।

Apply for Posts in BHEL by March 19

READ MORE :Apply for Posts in Maruti Suzuki by March 15 मारुति सुजुकी में पदों के लिए करें 15 मार्च तक आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook\