होम / Apply For Posts in Reserve Bank by April 18 रिजर्व बैंक में पदों के लिए 18 अप्रैल तक करें आवेदन

Apply For Posts in Reserve Bank by April 18 रिजर्व बैंक में पदों के लिए 18 अप्रैल तक करें आवेदन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 1, 2022

संबंधित खबरें

Apply For Posts in Reserve Bank by April 18 रिजर्व बैंक में पदों के लिए 18 अप्रैल तक करें आवेदन

इंडिया न्यूज ।

Apply For Posts in Reserve Bank by April 18 : जो उम्मीदवार रिजर्व बैंक के पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वह जल्द आवेदन करें । आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल निश्चित की गई है । आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। उम्मीदवारों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आवेदन प्रक्रिया का लिंक 28 मार्च को एक्टिव कर दिया है। आरबीआई ने अधिकारियों के 294 पदों को भरने के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रेड बी लेवल के हैं। योग्य उम्मीदवार 28 मार्च से अपना आवेदन रिजर्व बैंक की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख Apply For Posts in Reserve Bank by April 18

रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख 28 मार्च 2022
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख18 अप्रैल 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर- 1) 28 मई 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर-2) 25 जून 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 1)02 जुलाई 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 2) 06 अगस्त 2022

उम्मीदवार योग्यता

आरबीआई में ग्रेड-बी अधिकारी (जनरल) पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए या उसके पास समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक डिग्री हो।

वैकेंसी डिटेल्स

ग्रेड-बी अधिकारी, सामान्य : 238 पद
ग्रेड-बी अधिकारी, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग : 31 पद
ग्रेड-बी अधिकारी, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग : 25 पद
सहायक प्रबंधक, राजभाषा : 06 पद
सहायक प्रबंधक्र शिष्टाचार और सुरक्षा: 03 पद

ऐसे करें आवेदन

आरबीआई की वेबसाइट पर क्लिक करें।
यहां होम पेज के सेक्शन में ‘आफिसर्स इन ग्रेड ‘बी’ (जनरल/ डीईपीआर/ डीएसआईएम) के पद के लिए भर्ती पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन करने के लिए आनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी क्रेडेंशियल दर्ज करें और फोटोग्राफ, सिग्नेचर, बाएं अंगूठे का निशान और हस्त लिखित

घोषणा पत्र अपलोड करें। उसके बाद आवेदन पत्र के अन्य डिटेल्स भरें।
भुगतान टैब पर क्लिक करें और पदों के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

Apply For Posts in Reserve Bank by April 18

READ MORE :Now Apply For The Posts of Prasar Bharati Till 8th April प्रसार भारती के पदों पर अब 8 अप्रैल तक करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook