होम / Army Land Sale: सिविल प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी डिफेंस की जमीन, मोदी सरकार ला रही है नया कानून !

Army Land Sale: सिविल प्रोजेक्ट के लिए दी जाएगी डिफेंस की जमीन, मोदी सरकार ला रही है नया कानून !

• LAST UPDATED : July 21, 2021

नई दिल्ली/

Army Land Sale: केंद्र  सरकार डिफेंस लैंड पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने जा रही है,  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री  ने इस पॉलिसी से जुड़े नए नियमों की मंजूरी दे दी है, इसके तहत पब्लिक प्रोजेक्ट के लिए सेना से जो जमीन ली जाएगी उसके बदले उतनी ही वैल्यू के इन्फ्रास्ट्रक्चर  डेवलपमेंट की इजाजत दी जाएगी, मतलब  डिफेंस की जमीन को उतनी ही वैल्यू की जमीन देना होगा या बाजार कीमत के भुगतान पर खरीदा जा सकेगा।

250 साल में पहली बार डिफेंस लैंड पॉलिसी में 1765 के बाद पहली बार बदलाव किए जा रहे हैं,  उस वक्त ब्रिटिश काल में बंगाल के बैरकपुर में पहली छावनी बनाई गई थी, तब सेना से जुड़ी जमीन को मिलिट्री के कामों के अलावा किसी और मकसद के लिए इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाई गई थी।

बाद में 1801 में ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल-इन-काउंसिल ने आदेश दिया था, कि किसी भी कैंटोनमेंट का कोई भी बंगला और क्वार्टर किसी ऐसे व्यक्ति को बेचने की इजाजत नहीं होगी जो सेना से नहीं जुड़ा हो।

नए नियमों के तहत आठ EVI प्रोजेक्ट्स की पहचान की गई है, इनमें बिल्डिंग यूनिट्स और रोड भी शामिल हैं, इसके तहत कैंटोनमेंट जोन्स में डिफेंस से जुड़ी जमीन की वैल्यू वहां की लोकल मिलिट्री अथॉरिटी की अगुवाई वाली कमेटी तय करेगी।

वहीं कैंटोनमेंट से बाहर की जमीन के रेट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट तय करेंगे, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने भी एक नॉन-लेप्सेबल मॉडर्नाइजेशन फंड के लिए रेवेन्यू जुटाने के लिए डिफेंस की जमीन को मॉनिटाईज करने का सुझाव दिया है।

अधिकारियों के मुताबिक डिफेंस मॉडर्नाइजेशन फंड बनाने के ड्राफ्ट कैबिनेट नोट पर भी चर्चा जारी है, इस बारे में जल्द आखिरी फैसला लिया जाएगा और कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT