होम / बबीता WEDS विवेक- भ्रूण हत्या रोकने के लिए आठवां फेरा लेंगी बबीता फोगाट

बबीता WEDS विवेक- भ्रूण हत्या रोकने के लिए आठवां फेरा लेंगी बबीता फोगाट

• LAST UPDATED : November 28, 2019

संबंधित खबरें

दंगल गर्ल यानी अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट का बुधवार को लग्न लिखा गया है. ये रस्म उनके पैतृक गांव बलाली में अदा की गई. बेटी के लग्न मुहर्त पर घर की महिलाओं ने मंगल गीत गाये और जानकारी दी कि प्रदेश में हो रही भ्रुण हत्या को रोकने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए बबीता फौगाट आठवां फेरा लेंगी…

बबीता के पिता महावीर फौगाट ने बताया एक दिसंबर को बलाली में आयोजित होने वाले शादी समारोह के बाद दो दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की उम्मीद है. उनके अलावा कई बॉलीवुड, खेल हस्तियां व राजनैतिक हस्तियों के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचने की उम्मीद है. सभी दिग्गज हस्तियों को बबीता और और उनके होने वाले पति विवेक सुहाग शादी का निमंत्रण खुद देकर आए हैं.

बता दें करीब सात महीने पहले बबीता फौगाट और विवेक सुहाग ने सगाई की थी.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT