होम / Beijing Olympics जानें किन देशों ने किया बहिष्कार

Beijing Olympics जानें किन देशों ने किया बहिष्कार

• LAST UPDATED : December 9, 2021

इंडिया न्यूज, बीजिंग।
Beijing Olympics बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा ने भी झटका दे दिया है। अब कनाडा ने भी चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इस पर चीन ने गुरुवार को कहा कि जिन देशों ने बीजिंग विंटर ओलंपिक का बहिष्कार किया है, उन्हें इसके लिए अब भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ये पहले ही कर चुके हैं बहिष्कार (Beijing Olympics)

अमेरिका और ऑस्ट्रेलियाखेलों का बहिष्कार का ऐलान पहले ही कर चुके है वहीं ग्रेट ब्रिटेन और कनाडा ने घोषणा कर डाली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपनी घोषणा करते हुए कहा कि चीन में लगातार हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन से वे काफी चिंतित है। इसी कारण हम विंटर गेम्स में किसी भी राजनयिक प्रतिनिधि को किसी भी कीमत पर नहीं भेजेंगे।

और देश भी कर सकते हैं खेलों का बहिष्कार (Beijing Olympics)

चीन के लगातार विरोध में और देशों की कड़ी भी आगे जुड़ सकती है। बीजिंग विंटर गेम्स का कई और देश भी बहिष्कार कर सकते हैं। फिलहाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अब कनाडा ने इन खेलों से कन्नी काट ली है। बता दें कि इससे पहले भी कई ओलंपिक खेलों में ऐसा हो चुका है। कई देशों को अन्य देशों का बहिष्कार झेलना पड़ा है। 1956 मेलबर्न, 1964 टोक्यो, 1976 मॉन्ट्रियल, 1980 मॉस्को, 1984 लॉस एंजिल्स और 1988 सियोल में युद्ध, आक्रमण और रंगभेद जैसे कारणों से विभिन्न देशों ने ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया था।

Rules and Provision for CDS of the Country: किस अधिकारी को मिलेगा देश के सीडीएस का कार्यभार, जानिए क्या हैं नियम और प्रावधान

Connect With Us : Twitter Facebook