इंडिया न्यूज, बीजिंग।
Beijing Olympics बीजिंग में 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक से पहले चीन को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के बाद कनाडा ने भी झटका दे दिया है। अब कनाडा ने भी चीन की राजधानी बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इस पर चीन ने गुरुवार को कहा कि जिन देशों ने बीजिंग विंटर ओलंपिक का बहिष्कार किया है, उन्हें इसके लिए अब भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
अमेरिका और ऑस्ट्रेलियाखेलों का बहिष्कार का ऐलान पहले ही कर चुके है वहीं ग्रेट ब्रिटेन और कनाडा ने घोषणा कर डाली। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपनी घोषणा करते हुए कहा कि चीन में लगातार हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन से वे काफी चिंतित है। इसी कारण हम विंटर गेम्स में किसी भी राजनयिक प्रतिनिधि को किसी भी कीमत पर नहीं भेजेंगे।
चीन के लगातार विरोध में और देशों की कड़ी भी आगे जुड़ सकती है। बीजिंग विंटर गेम्स का कई और देश भी बहिष्कार कर सकते हैं। फिलहाल अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अब कनाडा ने इन खेलों से कन्नी काट ली है। बता दें कि इससे पहले भी कई ओलंपिक खेलों में ऐसा हो चुका है। कई देशों को अन्य देशों का बहिष्कार झेलना पड़ा है। 1956 मेलबर्न, 1964 टोक्यो, 1976 मॉन्ट्रियल, 1980 मॉस्को, 1984 लॉस एंजिल्स और 1988 सियोल में युद्ध, आक्रमण और रंगभेद जैसे कारणों से विभिन्न देशों ने ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया था।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress : हरियाणा में भी हार की जिम्मेदारी किसी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : धारूहेड़ा थाना पुलिस ने हाइवे के किनारे…
यूजी/पीजी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं सहित प्रोफेशनल, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के री-अपीयर एवं इम्प्रूवमेंट अभ्यर्थी…
हसनपुर फाटक के आसपास गिरा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा India News Haryana…
रामनगर कॉलोनी में एक दंपत्ति सांडों की चपेट में आने से बुरी तरह घायल India…
भयंकर आग लगने से तीन दुकानें जली लाखों का नुकसान जेसीबी मशीन भी जली चाय…