चंडीगढ़/विपिन परमार: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है, पीटीआई टीचर्स को लेकर जहां हुड्डा ने कहा कि सरकार ठीक से पैरवी नहीं कर रही वहीं, बरोदा उपचुनाव में जीत का भी दावा किया, इसके अलावा अभय चौटाला और कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह के बयान का पलटवार भी किया
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है, सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है, हुड्डा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार है और लोग सरकार को जबाव देने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।
पीटीआई शिक्षकों के मामले में हुड्डा ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इन लोगों की ठीक से पैरवी नहीं की गई, सरकार को फैसला आने के बाद भी संवैधानिक ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन सरकार ने इनके मसले को लटकाए रखा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रणजीत सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए काह कि पीएम से मिल लिए क्या बात है, रणजीत सिंह भी मेरे मित्र हैं, पीएम जब सीएम थे तो मैं भी हरियाणा का सीएम था, पीएम से मेरी मुलाकात राजनैतिक नहीं,पीएम से मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं
अभय चौटाला द्वारा शराब माफिया भूपेन्द्र दहिया से चंदा लेने पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि अभय चौटाला ही मेरे नाम पर चंदा लेकर आए होंगे, मुझतक ऐसा कोई चंदा नहीं पहुंचा और ना ही मुझे इसकी जानकारी है, उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला बासी कढी में उबाल की तरह हैं
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…
युवा महोत्सव का भव्य आयोजन कर आई. बी. महाविद्यालय ने स्थापित किए नए कीर्तिमान :…
कांग्रेस राजनीतिक दल ना होकर सिर्फ पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है : बड़ौली हरियाणा…
एनएसडी रेपर्टरी का मंचन, आखिरी सांस तक साथ रही हारमोनियम की गूंज, पिता के सपनों…
खुद के ईलाज के लिए मोहताज है हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाएं : कुमारी सैलजा कहा-…