दिल्ली/
State BJP Core Group Meeting: हरियाणा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है, हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड बैठक की अध्यक्षता की, सीएम मनोहर लाल चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़े थे, बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी ,संगठन महामंत्री रविंद्र राजू भी बैठक में मौजूद रहे, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह , केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बैठक में शामिल हुए।
प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म, तकरीबन 3 घण्टे तक चली बैठक, कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का बयान सामने आया है,
बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी के हरियाणा दौरे को लेकर चर्चा हुई, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान में राजनीतिक स्थिति क्या है, उसको लेकर बैठक में चर्चा की गई।
किसान आंदोलन के संदर्भ में हरियाणा में स्थिति क्या है इसको लेकर चर्चा की गई, पार्टी और संगठन की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की हुई, गुड़गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी।
पंचायत चुनाव ,नगर परिषद, नगर निकाय चुनाव को लेकर भी बीजेपी लगातार तैयारियां कर रही है, कोरोनावायरस की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर 16 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेंड किया जा रहा है।
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बैठक में मौजूद रहे, कंवरपाल गुर्जर, सांसद नायब सैनी ,रतन लाल कटारिया, सुभाष बराला, पूर्व मंत्री राम लास शर्मा , पूर्व सांसद डॉ़ सुधा यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालात, सरकार की योजनाएं, संगठनात्मक विषय और कार्यक्रम, मौजूदा घटनाक्रम जैसे कोरोना की स्थिति, किसान आंदोलन समेत तमाम विषयों पर चर्चा हुई है।