चंडीगढ़/विपिन परमार
संविधान दिवस पर हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस ने राजधानी का मुद्दा उठाया. विधानसभा में नेता विपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विशाल हरियाणा बनाने की मांग रख दी. इस बीच दिल्ली का भी जिक्र हुआ. हुड्डा ने कहा कि अगर विशाल हरियाणा की राजधानी दिल्ली होती तो प्रदेश का ज्यादा विकास हुआ होता. हुड्डा के इस बयान को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया. राजधानी के रूप में दिल्ली का नाम आते ही गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब कांग्रेस ने राजधानी चंडीगढ़ का मुद्दा ही छोड़ दिया है.
संविधान दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया को याद किया. उन्होंने कहा कि संविधान ने देश को मजबूत किया है. जनता को समानता और एकता का अधिकार दिया है. नेता विपक्ष ने सदन को बताया कि संयुक्त पंजाब से 3 लोग ठाकुरचंद भार्गव, निहाल सिंह तक्षक और रणबीर सिंह हुड्डा संविधान समिति में शामिल थे. इंडिया न्यूज हरियाणा से खास बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि तब भी रणबीर सिंह हुड्डा ने भाषा के आधार पर पंजाब के विभाजन की मांग की थी. हुड्डा ने कहा कि पश्चिम यूपी की बोली और संस्कृति हरियाणा से मिलती जुलती है और इन्हें दोबारा मिलाकर एक विशाल हरियाणा का निर्माण हो सकता है. देश को विभिन्न संस्कृतियों वाला बताते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इतनी संस्कृतियों और विविधताओं को संविधान ने ही एक संघीय ढांचे में बांधा हुआ है. हुड्डा ने कहा कि संविधान ने देश को बहुत कुछ दिया है, लेकिन, अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. दुनिया में भारत का नाम होने के पीछे मजबूत संविधान बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि विशाल हरियाणा की राजधानी दिल्ली होने से प्रदेश के विकास में तेजी आती.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान पर मंत्रियों ने एक साथ हमला कर दिया. अनिल विज ने हुड्डा के इस बयान को कांग्रेस के चंडीगढ़ के मुद्दे से छोड़ने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही सवालों में रही है. अनिल विज ने कहा कि हुड्डा का घर दिल्ली के पास है, इसीलिए उन्हें राजधानी के रूप में दिल्ली पसंद है. इससे साफ होता है कि कांग्रेस ने चंडीगढ़ का मुद्दा छोड़ दिया है.
वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने हुड्डा से सवाल पूछा कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने ये काम क्यों नहीं किया.
सर्दियों के मौसम में आंवला का सेवन हमारी सेहत के लिए किसी वरदान का कार्य…
अगर आप भी टेक्स देने से बचते हैं तो इस साल आपको ये भारी पड़…
दरबार के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
पलवल-सोहना मार्ग पर स्कॉर्पियो व ईको की भिडंत में ईको गाड़ी में सवार बुजुर्ग, उसके…
हरियाणा के करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest : हरियाणा में लगातार कुत्तों का उत्पात बढ़ता…