इंडिया न्यूज, Afghanistan News (Bomb Blast in Kabul): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) के दारुल अमन इलाके में बड़ा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जी हां, रूसी एम्बेसी के बाहर फिदायीन हमला हुआ है जिसमें 2 रूसी अधिकारियों समेत 20 लोगों की अकाल मौत हो गई है।
बता दें कि धमाके के दौरान कुछ अफगानी नागरिक वीजा बनवाने के लिए वहां मौजूद थे। इतना ही नहीं, एक सुसाइड बॉम्बर ने रूसी दूतावास के बाहर खुद को भी उड़ा दिया।
एम्बेसी में तैनात गार्ड ने कहा कि एक रूसी दूतावास के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। गेट के पास पहुंचते ही उसे रोकने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन जब वह नहीं रुका तो उस पर फायरिंग शुरू कर दी गई जिसके तुरंत बाद उसने खुद को उड़ा दिया।
आपको यह भी जानकारी दे दें कि वर्ष 2016 में अफगानिस्तान स्थित रूसी दूतावास में पहले भी ब्लास्ट हुआ था जिसमें उस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग जख्मी हो गए थे।
यह भी पढ़ें : China Earthquake : जानिए इतनी तीव्रता का आया भूकंप
Connect With Us: Twitter Facebook