चंडीगढ़/
चंड़ीगढ़ के सेक्टर 7 रेस्टोरेंट में आग लग गई है, एक जोरदार धमाके के साथ आग की लपटें उठने लगी, सेक्टर 7 स्थित एसडीओ नंबर 15a के पिछले हिस्से में होटल है,
रेस्टोरेंट के रिनोवेशन कार्य के दौरान 30-35 वर्कर कर रहे थे, पुलिस ने सभी को सकुशल निकाला बाहर, पुलिस के मुताबिक हादसे में किसी के हताहत होने की नहीं की पुष्टि, कुर्सियों में फोम लगाने का दौरान हुआ हादसा।
कामा क्लब के नाम से जल्द ही खुला था रेस्टोरेंट,होटल में रेनोवेशन के काम के दौरान हुआ हादसा, फायर विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग को बुझाने का किया प्रयास शुरू, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भीड़ को दूर किया।