इंडिया न्यूज, लंदन।
Britain’s Top Doctor Warns जैसे-जैसे कोरोना की तीसरी लहर थमती नजर आ रही है, वैसे-वैसे कोरोना के नए रूप भी सामने आए हैं। ब्रिटेन के चीफ मेडिकल ऑफिसर क्रिस व्हिटी (Chris Whitty) ने कोरोना के नए वैरिएंट्स को लेकर चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इनमें से कुछ खतरनाक हो सकते हैं, जिनके सामने वैक्सीन भी कोई असर नहीं कर पाएगी। बता दें कि व्हिटी का यह बयान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की उस घोषणा के बाद आया, जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि ब्रिटेन में अब लोगों को कोरोना संक्रमण होने पर भी आइसोलेट होने की जरूरत नहीं होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्हिटी ने कहा था कि कोरोना पॉजिटिव होने पर सेल्फ आइसोलेट होने अति आवश्यक है। अगले कुछ हफ्तों में भी हमारे पास ओमिक्रॉन केसों की दर ज्यादा होगी। लोगों सलाह है कि वे अभी भी कोरोना होने पर आइसोलेट हों, ताकि दूसरों में ये संक्रमण न फैले। कोरोना को आम न समझें, उससे बचना जरूरी है।
Read More: Corona Update News तीसरी लहर में मात्र अब 1,81,075 एक्टिव केस
Also Read: Z Plus Security आखिर डेरामुखी को क्यों मिली
Also Read: Punjab Haryana High Court Statement पत्नी जीवन नर्क बनाना चाहती है तो पति तलाक का हकदार