India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 173वीं बटालियन के जवान ने शुक्रवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक कृष्ण कुमार (44) शाहगढ़ की भानु सीमा चौकी पर तैनात था। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार कृष्ण कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल को ठोड़ी से सटा कर ट्रिगर को दबा दिया। गोली उसके सिर को चीरते हुए पार निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पोस्ट में हड़कंप मच गया। इसके बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल शव को रामगढ़ हॉस्पिटल में रखवाया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भारत-पाक बॉर्डर के बाखासर क्षेत्र की भाडा पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के एक जवान जम्मू कश्मीर निवासी कांस्टेबल बनारसी लाल शर्मा (50) ने भी ड्यूटी के दौरान इसी तरह सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जिंदगी खत्म कर ली थी। घटना के समय वह वॉच टावर पर ड्यूटी कर रहा था।
Former PM Dr. Manmohan Singh के निधन पर हरियाणा सरकार ने भी सात दिवसीय राजकीय शोक किया घोषित