होम / Caribbean Country Haiti News 60 लोग जिंदा जले

Caribbean Country Haiti News 60 लोग जिंदा जले

• LAST UPDATED : December 15, 2021

इंडिया न्यूज, पोर्ट-ओ-प्रिंस।

Caribbean Country Haiti News कैरेबियन देश हैती में मंगलवार को रात बड़ा हादसा हो गया, जिसमें लगभग 60 लोग जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार कैप हैतियन इलाके में फ्यूल का एक टैंकर पलटने से उसमें तेल रिस रहा था। इसकी सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली वे तेल इकट्ठा करने के लिए टैंकर के पास पहुंच गए और कंटेनर्स में तेल भरने लगे। इसी बीच टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे की चपेट में 60 से ज्यादा लोगों की जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आसपास के 20 घर भी जल गए।

मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका: प्रधानमंत्री (Caribbean Country Haiti News)

हैती के प्रधानमंत्री Eril Henry ने हादसे व मौतों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि काफी शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान करना भी मुश्किल है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

कैप हैतियन के मेयर Patrick Almore ने कहा, मैंने 50 जले हुए शव देखे हैं। पीएम एरिल हेनरी ने कहा, मेयर के मुताबिक एक तेज रफ्तार टैंकर मेन रोड पर पलट गया था। इसमें से तेल रिस रहा था और कई लोग इसे कलेक्ट करने के लिए छोटे कंटेनर्स लेकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान टैंकर में धमाका हो गया।

फ्री का तेल इकट्ठा करने के लिए उमड़ी थी भीड़ (Caribbean Country Haiti News)

मीडिया का कहना है कि हैती में बिजली की भारी किल्लत है, इसलिए लोगों अधिकतर जेनरेटर्स से काम चलाना पड़ता है। जेनरेटर्स के लिए फ्यूल की जरूरत होती है। टैंकर पलटने के बाद लोगों को लगा कि वे यहां से फ्री में तेल ले जा सकते हैं, लेकिन अचानक उसी समय धमाका हो गया और टैंकर में आग लग गई। बिजली की कमी के कारण राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में भी कुछ ही घंटे बिजली रहती है। यहां फ्यूल माफिया भी काफी सक्रिय है और वे अक्सर आयल टैंकर लूट लेते हैं। बिजली और फ्यूल की कमी का असर वॉटर सप्लाई पर भी पड़ा है। गैसोलिन भी बेहद महंगी है।

 

इतनी भारी संख्या में जले लोगों के उपचार का प्रबंध नहीं : अस्पताल (Caribbean Country Haiti News)

Caribbean Country Haiti News Explosion in fuel tanker more than 50 people burnt alive
जस्टिनियन हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा, हमारे पास इतनी बड़ी तादाद में जले हुए लोगों के इलाज का इंतजाम नहीं है। देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक भी घोषित कर दिया गया है।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT