इंडिया न्यूज, Delhi News (CCRAS Recruitment 2022): सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज ने (सीसीआरएएस) रिसर्च ऑफिसर, फार्मासिस्ट और अन्य 38 पदों के लिए अधिसूची जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते है।
पदों की योग्यता पदानुसार निश्चित की गई हैं । वहीं इन पदों में फार्मासिस्ट के लिए 25, अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) के लिए 4, पंचकर्म तकनीशियन के लिए 08 और अनुसंधान अधिकारी (सूचना प्रौद्योगिकी) के लिए 01 पद निर्धारित किया गया हैं । अधिक जानकारी के लिए जारी अधिूसचना देख सकते हैं ।
आवेदन प्रारंभ की तिथि-15 जुलाई 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2022
शैक्षिक योग्यता :
अनुसंधान अधिकारी (आयुर्वेद) -ए)आयुर्वेद में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी / एमएस) किसी भी विश्वविद्यालय से / सीसीआईएम, / एनसीएलएसएम द्वारा मान्यता प्राप्त बहाली
बी) सीसीआईएम/एनसीआईएसएम के केंद्रीय रजिस्टर या आयुर्वेद/आईएसएम के राज्य रजिस्टर में नामांकनफार्मासिस्ट- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से फामेर्सी / डी फार्म (आयु) में डिप्लोमा के साथ मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक अस्पताल में दो साल का अनुभव; या बी फार्म (आयु)पंचकर्म तकनीशियन- (ए) मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम एक वर्ष की अवधि के पंचकर्म में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स;(बी) किसी मान्यता प्राप्त आयुर्वेदिक अस्पताल / संस्थान में तीन साल का अनुभव।
अनुसंधान अधिकारी (सूचना प्रौद्योगिकी) – (ए) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री;(बी) किसी भी मान्यता प्राप्त / पंजीकृत अनुसंधान / शैक्षणिक / संस्थान / प्रयोगशाला / उद्योग या पीएचडी से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद तीन साल का अनुभव। केवल एमएससी धारण करने वाले उम्मीदवारों के लिए। ऊपर (ए) के अनुसार डिग्री।
CCRAS Recruitment 2022
ये भी पढ़े: UPPSC Staff Nurse Exam 2022 Postponed: UPPSC स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा की तिथि हुई स्थगित, जानिए
ये भी पढ़े: NGT Recruitment 2022: NGT में 27 पदों पर निकली भर्ती होगी, जानिए आवेदन तिथि
4 फ्लैट पूरी तरह जलकर हुए राख पीड़ितों में फायर ब्रिगेड पर देर से आने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : खनौरी बॉर्डर पर किसानों की एक अहम प्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पाँच बार मुख्यमंत्री रहे…
दुनियाभर से "वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव" में जुड़ेंगे करोड़ों लोग, भारतीय समयानुसार 21 दिसंबर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE UPDATE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित करवाई…
सीएम विंडो पर दी शिकायत India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier's Widow Pension : जींद…